रामनगर-व्यवसायी विपिन काण्डपाल हुए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल रामनगर इकाई के समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) मनोनीत।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर जी द्वारा रामनगर इकाई के लिए व्यवसाई विपिन कांडपाल को रामनगर इकाई का समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) मनोनीत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) सीएम धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

विपिन कांडपाल के मनोनयन पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल,महामंत्री राजकुमार केसरवानी, युवा प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन ,रमेश जोशी प्रदेश सचिव एसएस नेगी राजू चौबे,संजय कर्नाटक,शोभा कांडपाल, मदन मोहन गुनियाल,रश्मि गोनियाल,हरीश भट्ट,घनश्याम वर्मा,हेम भट्ट ने बधाई दी व विपिन कांडपाल के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Ad_RCHMCT