रामनगर-पेडों के अवैध कटान मे DFO ने 2 फॉरेस्ट गार्ड (forest guard) को किया सस्पेंड।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-पेडों के अवैध कटान मे DFO ने 2 फॉरेस्ट गार्ड (forest guard) को किया सस्पेंड।।

रामनगर-पेड़ों की तस्करी मे शामिल दो वन कर्मचारियों निलंबित।।

रामनगर-राज्य मे पेड़ो के काटने का कारोबार भी चल रहा है,जहाँ लोग बिना परमिशन के ही हरे पेड़ो को काट दे रहे हैं।यहाँ अवैध कटान के मामले में वन विभाग ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया हैं।

चार दिन पूर्व अवैध पातन पर गहनता से जांच करने के बाद रामनगर तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले शिवनाथपुर क्षेत्र में तैनात दो वनरक्षकों को डीएफओ बलवंत सिंह ने निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

बता दें कि रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले शिवनाथपुर क्षेत्र में 4 दिन पूर्व खैर के साथ ही अन्य पेड़ों का अवैध तरीके से तस्करों द्वारा कटान कर लिया गया था।

मामले की जांच की गई तो इसमें कुछ वनरक्षकों की मिलीभगत के साथ ये कार्य को अंजाम दिया गया था। जिसमें रामनगर तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह साही ने जांच के आदेश दे दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

वही 3 दिन गहनता से जांच करने पर पता लगा कि दो वन रक्षकों के संलिप्तता के साथ ही शिवनाथपुर की एक बीट में 12 पेड़ और दूसरी बीट में 31 पेड़ों का अवैध कटान किया गया।

वहीं उन्होंने कहा कि तुरंत ही इसमें कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को निलंबित कर दिया गया है।बताया कि दो वनरक्षक शंकर सिंह और महेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन

आगे भी जांच की जा रही है, अगर अन्य कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इसमें और पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।वहीं डीएफओ बलवंत शाही ने बताया की अवैध पातन मे किसी को भी नहीं बक्सा जायेगा और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT