रामनगर-(अच्छी खबर) 40 ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड द्वारा मिला मालिकाना हक।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-राजस्व विभाग द्वारा तहसील में 40 ग्रामीणों को आबादी क्षेत्र में मालिकाना हक सम्बन्धी प्रपत्र प्रदान किये गए। मुख्य अतिथि विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों के आर्थिक क्षेत्र के लाभार्थी केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब की सप्लाई का बड़ा खुलासा,  गोदाम पर छापा, तीन गिरफ्तार,

स्वामित्व योजना के तहत लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तथा मालिकाना हक भी प्राप्त होगा।

इस अवसर पर एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया रामनगर तहसील के अंतर्गत 105 ग्रामों में स्वामित्व योजना का कार्य चल रहा है जिसमें से 95ग्रामों के अधिकार अभिलेख तैयार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

तहसील रामनगर के अंतर्गत 3000(तीन हज़ार)ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड के जरिए मालिकाना हक दिया जा रहा है।

इस अवसर पर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत,नायब तहसीलदार डीसी मिश्रा, रजिस्ट्रार कानूनगो मनोज कुमार जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल,आरिफ हुसैन, रणवीर चौहान, रंजना आर्य, पुष्पा भंडारी, हरीश यादव, आशुतोष चंद्र, गोपाल बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख महेश भारद्वाज, ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम,जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र चौहान, किशोरी लाल, अंजना सुंद्रियाल, किरन रावत, सारिका जोशी, कैप्टन पूरन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।