रामनगर-धूमधाम से मनाया पर्वतीय सभा में होली मिलन कार्यक्रम।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-धूमधाम से मनाया पर्वतीय सभा में होली मिलन कार्यक्रम।।
रामनगर-आज 19 मार्च को पर्वतीय सभा में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से बनाया गया। प्रातः 9:00 बजे दुर्गा माता मंदिर परिसर से होली की टोली नगर क्षेत्र के भ्रमण पर निकली।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- सीएम धामी का औचक निरीक्षण: थानेदार अनुपस्थित मिलने पर तत्काल लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप

जो कि लखनपुर,शांतिकुंज, विपिन बिहार एवं अन्य मोहल्लों से होते हुए विपिन बिहार स्थित माता के मंदिर पर जाकर वापस वहाँ से अन्य मोहल्लों से होते हुए अपराहन 1:00 बजे वापस पर्वतीय सभा के दुर्गा माता परिसर मैं वापस आई।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में फायरिंग से दहशत, अज्ञात युवक ने मचाया हड़कंप

जहां पर होली का विदाई गायन के साथ समापन हुआ।होली गायकी में खड़ी होली के प्रमुख होल्यारों शम्भू दत्त तिवारी, विशम्भर दत्त पंत ,चंद्रशेखर भट्ट, राजेश भट्ट

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा हादसा टला, फ्लीट को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ा

निखिलेश उपाध्याय, हेमचंद्र पांडे, प्रदीप पांडे,चारू पांडे, नवीन तिवारी, जगत नेगी, जे0 सी0 लोहनी,राम दत्त नैनवाल, गोपाल रिखाड़ी आदि होल्यारों ने प्रतिभाग किया।

Ad_RCHMCT