रामनगर-उप खनिज के अवैध अभिवहन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही,एक 14 टायरा तथा दो 12 टायरा ट्रक पकड़े।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर कुंदन कुमार के दिशा-निर्देशन में रविवार की रात्रि में वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा काशीपुर रेंज अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-74 पर उप खनिज के अवैध अभिवहन में लिप्त तीन वाहनों को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,सभी जिलों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/तीव्र बौछार का येलो अलर्ट

पकड़े गए वाहनों के पास उपखनिज के अभिवहन हेतु कोई भी वैध प्रपत्र नही पाया गया जिस कारण वाहनों को भारतीय वन अधिनियम, 1927 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मय उपखनिज सीज़ किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश

पकड़े गए वाहनों में एक 14 टायरा तथा दो 12 टायरा ट्रक हैं। सभी वाहनों को हल्दुआ बैरियर पर खड़ा किया गया है।

वन विभाग की टीम में वन सुरक्षा दल, दक्षिणी जसपुर रेंज तथा काशीपुर रेंज के कार्मिक मौजूद थे।