रामनगर-पेयजल सप्लाई के समय बिजली रोस्टिंग को रोकने के लिए दिया ज्ञापन।।
रामनगर- नगर के बम्बाघेर-मोतीमहल के युवाओं ने पेयजल सप्लाई के समय बिजली रोस्टिंग को रोकने के संदर्भ में अधिशासी अभियन्ता विद्युत उपखण्ड रामनगर को ज्ञापन दिया।
उन्होंने कहा कि हम मोहल्ला मोतीमहल के स्थाई निवासी है। आपको अवगत करा दें कि विगत लगभग एक माह से नगर में बिजली की अघोषित रोस्टिंग की जा रही है।
अनियन्त्रित समय रोस्टिंग से नगर में बिजली जाने से पानी की किल्लत बनी हुई है। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक नगर में पानी की सप्लाई दी जाती है।
जिससे लोग अपने घरों में मोटर चलाकर पानी का भंडारण करते है। लेकिन उसी समय बिजली ना आने से लोगों को यहां पानी का अपार संकट खड़ा हो गया है।
अत निवेदन है कि गर्मी के समय में पानी की किल्लत को देखते हुए पानी आने समय यानी सुबह 7 से 9 और शाम 4 से 6 के बीच में रोस्टिंग ना की जाए। अन्यथा आम जनता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालों मे पारस गोला, अपम माहेश्वरी,आशु वर्मा, दिनेश कश्यप, प्रकाश जोशी ,किशोर कुमार ,महेश कश्यप चंचल गोला आदि मोहल्ले वासी मौजूद रहे।