रामनगर-एन.सी.सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-बुधवार को एम0 पी0 हिन्दू इण्टर कालेज, रामनगर में 79 बटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के निर्देशन में एन.सी.सी. कैडेट्स ने सिद्धेष्वर मन्दिर परिसर एवं विद्यालय के क्रीड़ा स्थल में स्वच्छता अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

स्वच्छता अभियान के दौरान कैडेट्स को सामाजिक दूरी का पालन करते हुये देखा गया तथा एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन चन्द्र शेखर मिश्रा ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर एम0पी0एच0आई0सी0 तथा रा0इ0का0 रामनगर के कुल 175 एन.सी.सी. कैडेट्स प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार शर्मा जी,वरिष्ट प्रवक्ता मेवालाल, एन.सी.सी. अधिकारी कैप्टन चन्द्रशेखर मिश्र, लेफ्टिनेन्ट डॉ0 पंकज जैन, सैकेण्ड आफिसर जफर अली, थर्ड आफिसर अमित धारकिया, सूबेदार किशन सिंह मेहता, ललित मोहन गौला,सीनियर अंडर ऑफिसर युवराज सिंह, ,पूर्व सीनियर आरिश सिद्दीकी, नीरज सती , ऋषभ उप्रेती ,राहुल जोशी ,सौरव देव कुमार सीनियर कैडेट्स भी उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT