रामनगर पीएनजी महाविद्यालय ने जारी किया छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर ने 7 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। महाविद्यालय के कान्फ्रेंस कक्ष में प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे की अध्यक्षता में निर्वाचन सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्राध्यापकों,छात्र छात्राओं सहित स्थानीय प्रशासन ने भी प्रतिभाग किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एस.एस.मौर्य ने बताया कि 01नवंबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-SSP नैनीताल ने किये निरीक्षक/उपनिरीक्षकों नागरिक पुलिस के स्थानांतरण, देखिये सूची

अगले दिन दो नवम्बर को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री पूर्वाह्न 11:00 बजे से 3:00 बजे तक महाविद्यालय की ऑडिटोरियम गैलरी में होगी।तीन नवम्बर की सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन होगा।4 नवम्बर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की वैधता की जांच होगी,उसी दिन 01बजे से 3 बजे अपराह्न तक नाम वापसी होगी। प्रपत्रों की जांच के बाद अपराह्न 4 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 6 नवंबर को पूर्वाह्न 11बजे से आम सभा होगी।

यह भी पढ़ें 👉  दिनांक 14.11.2024 से 17.11.2024 तक कार्तिक पूर्णिमा स्नान व वीकेंड के दौरान शहर हल्द्वानी का यातायात / डायवर्जन प्लान

अगले दिन 7 नवम्बर को सुबह 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक मतदान होगा। अपराह्न 3:00 बजे मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी। परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद प्राचार्य द्वारा छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बोतल में पैट्रोल नहीं दिया तो युवकों ने कर्मचारी से कर दी मारपीट

प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने समस्त छात्र छात्राओं से शान्तिपूर्ण निर्वाचन की आशा व्यक्त की है उन्होंने बताया कि छात्र संघ निर्वाचन हेतु समिति गठित कर समस्त कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali