रामनगर की प्रशस्ति करगेती ने किया नाम रोशन, बिना ट्‌यूशन के मेरिट लिस्ट मे बनाई जगह, आईएएस बनना चाहती है प्रशस्ति

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal.in ramnagar-उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रशस्ति करगेती ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर रामनगर शहर में प्रथम स्थान तथा पूरे प्रदेश में 17 वाँ स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

प्रशस्ति करगेती रामनगर के एम०पी० हिन्दू इण्टर कालेज की छात्रा है। प्रशस्ति के पिता श्री तरुण करगेती डी. डी. करगेती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक तथा माता श्रीमती मीरा करगेती भी शिक्षिका है। वहीं दादा जी श्री रामेश्वर करगेती भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

प्रशस्ति ने यह उपलब्धि अपने स्वयं के प्रयास से बिना किसी ट्‌यूशन या कोचिंग संस्थान से पढ़े प्राप्त की है जिसमें उनके माता-पिता का अस्य योगदान है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

वहीं प्रशस्ति ने कहा की वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहती हैं।

Ad_RCHMCT