आधार में फर्जी नाम, पहचान छुपाकर महिला से दुष्कर्म — आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।  उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक युवक ने फर्जी पहचान के जरिए एक महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए अपने आधार कार्ड में भी नाम बदलवाया था। 

14 अक्टूबर को एक पीड़ित महिला ने पुलिस में तहरीर दी। उसने बताया कि करीब एक वर्ष पहले उसकी जान-पहचान आहद ठाकुर नाम के एक युवक से हुई थी, जो खुद को हिंदू बता रहा था। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी, लेकिन कुछ समय बाद युवक ने उसकी कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

महिला के अनुसार, आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के जरिए उसे रुद्रपुर बुलाया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दौरान महिला को शक हुआ और जांच करने पर पता चला कि आरोपी का असली नाम आहत खान है, जो किच्छा (उधम सिंह नगर) का निवासी है और एक विशेष समुदाय से संबंध रखता है।

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छुपाने के लिए अपने आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ कर नाम आहद ठाकुर करवा लिया था, जिससे होटल में रुकने के दौरान किसी प्रकार की शंका न हो। आरोपी की पहचान आहत खान पुत्र तसलीम खान के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 (फर्जी पहचान से यौन संबंध बनाना) और धारा 318(4) (फर्जी दस्तावेज से धोखा देना) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (रामनगर) रणजी ट्रॉफी- उत्तराखंड व रेलवे का मैच ड्रॉ, पहली पारी में बढ़त के आधार पर उत्तराखंड को तीन अंक

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पहचान छुपाकर, धोखे और ब्लैकमेलिंग के जरिए महिलाओं के साथ अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

Ad_RCHMCT