उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट, इन जिलों में स्कूल बंद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा की चपेट में है, कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक हालात गंभीर बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और खराब होने का खतरा बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार के लिए हाई अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके तहत प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती है।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत रामनगर मालधनचौड़ में लगा शिविर, 79 शिकायतें दर्ज, 70 का मौके पर समाधान

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी रेड अलर्ट के मुताबिक, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अत्यंत भारी वर्षा, कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से अति तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  शाइनिंग स्टार स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, सीएम धामी ने की प्रसन्नता

इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी,  पिथोड़ागड़, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों के जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 1 सितंबर 2025 (सोमवार) को समस्त सरकारी, अर्द्ध-सरकारी एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर की तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम/बाल विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश का पूर्ण रूप से पालन किया जाए। किसी भी विद्यालय या आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2025 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad_RCHMCT