मधुमक्खियों के हमले में सेवानिवृत्त फौजी की मौत, कई लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दुःखद घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की के बूचड़ी रेलवे फाटक के पास मधुमक्खियों के झुंड के हमले में एक सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई, जबकि एक युवती समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, एक अन्य घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  पीआरडी के स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

घटना सुबह बृहस्पतिवार के समय की है, जब कई लोग बूचड़ी रेलवे फाटक से गुजर रहे थे। इसी बीच, अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले के कारण इलाके में भगदड़ मच गई, और लोग चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग तो रेलवे फाटक पार करके घरों में घुस गए, जबकि कई लोग जमीन पर गिर पड़े। हमले में दुर्गा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त फौजी गोकुल सिंह बिष्ट (55), सतीश चंद्र खंतवाल (65), लाल सिंह (56) और एक युवती घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनावः ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मिली राजभवन से मंजूरी

आसपास के लोगों ने जल्दी से धुआं किया, जिससे मधुमक्खियां भाग गईं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मिलिट्री अस्पताल में डॉक्टरों ने सतीश चंद्र खंतवाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गोकुल सिंह बिष्ट और युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। लाल सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पास ही बड़े-बड़े पेड़ हैं, जिन पर मधुमक्खियों के छत्ते बने हुए हैं। संभवत: इन पेड़ों पर किसी केमिकल का छिड़काव किया जा रहा था, जिससे मधुमक्खियां आक्रोशित हो गईं और हमला कर दिया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali