कई बार बैंकों में गबन के मामलेेेे सामने आते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून के जिला सहकारी बैंक में लाखों का गबन करने का मामला सामने आया है।यहां को-आपरेटिव बैंक के मैनेजर ने फर्जी ग्राहक दिखाकर साढ़े 83 लाख रुपए का गबन कर लिया। मामले में पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के जिला को-आपरेटिव बैंक में शाखा प्रबंधक ने लोगों को लोन देने के नाम पर सिर्फ दो दिनों में ही साढ़े 83 लाख रुपए हड़प लिए।
मामला तब सामने आया जब बैंक के महाप्रबंधक प्रशासन मुखराम प्रसाद ने पुलिस में तहरीर दी। इसमें उन्होंने कहा कि साल 2019 में नरेंद्र कुमार शर्मा बैंक की माजरा शाखा में तैनात थे।
इस दौरान उन्होंने लोगों को गलत ढंग से लोन दिया। जिसका पता चलते ही नरेंद्र कुमार शर्मा पर जांच बिठाई गई। जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया।
जिसने अपनी रिपोर्ट 17 जनवरी 2022 में दे दी थी।जिसके बाद नरेंद्र कुमार शर्मा को 17 फरवरी 2022 को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद 3 अक्टूबर को बैंक की प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें रिपोर्ट के आधार पर नरेंद्र कुमार शर्मा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया।
आरोपी बैंक मैनेजर का ये कारनामा सामने नहीं आता अगर किश्ते बाउंस नहीं होती। दरअसल लोन की ईएमआई की किश्तें टूटने लगीं। इसके बाद बैंक को शक हुआ। बैंक प्रबंधन ने इसकी जांच करानी शुरु कर दी। इस जांच के बाद मैनेजर के इस गोरखधंधे का पता चला।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)