दुखद-(देहरादून) कांस्टेबल का उपचार के दौरान निधन, पुलिस परिवार में श़ोक की लहर

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal

श्रद्धांजलि

देहरादून-पुलिस विभाग से दुखद खबर आ रही है जहां कास्टेबल का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो जहाँ, वहीं पुलिस विभाग में शोक की लहर है। वहीं उत्तराखंड पुलिस विभाग में दो दिन मे दो पुलिस कर्मियों के निधन से श़ोक की लहर है।

आज 15/03/2025 को पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त कांo नाoपुo राजेन्द्र प्रसाद जी का बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया। राजेन्द्र प्रसाद जी लंबे समय से किडनी तथा लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे, जिनका एम्स ऋषिकेश से उपचार चल रहा था, जो 01 सप्ताह पूर्व ही एम्स से डिस्चार्ज होकर घर आये थे, पर दोबारा स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजनों द्वारा 03 दिन पूर्व उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL ने नैनीताल में जाम की भ्रामक वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, बड़ी कार्यवाही, ₹10,000 का जुर्माना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- एक्टिवा खाई में गिरने से महिला की मौत, दो बच्चों  समेत तीन घायल

दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद जी मूल रूप से ग्राम – जाखनी, जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले थे तथा वर्ष 2022 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे, दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद जी के परिवार में उनकी पत्नी तथा 03 बच्चे (02 पुत्री तथा 01 पुत्र) है, जो वर्तमान में त्यागी रोड देहरादून में किराये पर रह रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  नशे का भंडाफोड़, डॉगी 'बेला' ने बेड से ढूंढ निकाली स्मैक

UttarakhandPolice  dehradunpolice Homage