स्कूटी सवारों ने महिला से की छेड़छाड़, विरोध पर पति को धुना

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति ने दो युवकों पर पत्नी के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

मुखानी निवासी अनीस अहमद पुत्र स्व. लईक अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अपनी पत्नी चांदनी के फतेहपुर से स्कूटी पर सवार होकर महिला अस्पताल की तरफ जा रहा था। तभी स्कूटी पर सवार दो युवक उसकी पत्नी को देखकर छेड़छाड़ और गाली गलौज करने लगे और वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) 05 हजार का इनामी नशा तस्कर व शातिर लेड़ी ड्रग पैडलर आयी पुलिस की गिरफ्त में

इस पर उसने उनका पीछा किया और उन्हें मुखानी चौराहे के पास पकड़ लिया। जब उसने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उन्हें मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होती देख लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। आरोपियों के नाम रजत मेहता और सास्वत सिंह पुत्र हेमन्त कुमार मेहता निवासी लोहरियासाल तल्ला कठघरिया बताए गए हैं। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।