प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपड़ाव,रामनगर की 50 वीं पर्वतीय रामलीला मे प्रमुख आकर्षक का केन्द्र सीता स्वयंवर तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद रहे

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपड़ाव, रामनगर के अन्तर्गत समिति की 50 वीं पर्वतीय रामलीला के चौथे दिन की रामलीला के मंचन मे प्रमुख आकर्षक का केन्द्र सीता स्वयंवर तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद रहे।

समिति के मीडिया संयोजक हेम चन्द्र पाण्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि गणेश रावत विधायक प्रतिनिधि तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष , विशिष्ठ अतिथि अमिता लोहनी पुर्व महिला आयोग उपाध्याय तथा रामलीला के संयोजकों भूपेन्द्र खाती तथा सुमित लोहनी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर रामलीला का शुभारंभ किया। आज के मंचन में पात्रो ने राम-सीता विवाह का जीवंत अभिनय तथा परशुराम-लक्ष्मण संवाद में पिता-पुत्र की जोड़ी ने शानदार प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-आमडंडा व रिंगौड़ा के बीच सड़क पर गिरा पेड़,फायर के जवानों ने वुड कटरो से काटकर हटाया पेड़

रामलीला के मंचन में राम की भूमिका ललित बिष्ट, सीता की हर्षित पाठक, लक्ष्मण की गौरव जोशी, परशुराम की भुवन जोशी, जनक की के0 सी0 त्रिपाठी, रावण की संजय पडालिनी, बाणासुर की अमित लोहनी ने निभायी। इस अवसर पर रामलीला समिति के जगदीश तिवारी,अमित बेलवाल,गिरीश मठपाल,तरुण जोशी,चंदन कोटवाल,मनोज पपनै, ललित गुणवंत, भावना भट्ट, नीम मठपाल,किशन डसीला,भारत नेगी, दिनेश सत्यवली, गोपाल रिखाड़ी,पूरन पाण्डे आदि मौजूद रहे।