रामनगर-ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में फिर घुसा सांप,मचा हड़कंप,कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर नैनीताल,यातायात कार्यलय, रामनगर में एक बार फिर‌ से एक जहरीला सापं‌ कार्यलय में घुस जाने‌ से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  दिसंबर में सूखा मौसम, मौसम विभाग ने बताया—बर्फबारी के लिए अभी धैर्य रखें

जिसकी‌ सूचना सेवदा स्नेक सोसाइटी‌ के अध्यक्ष चद्रंसैन कश्यप को दी गयी,तभी कोसी‌ रेजं‌ के अर्जुन कश्यप ने मोके‌ पर‌ पहुंच कर विषेले सांप को‌ रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाला हादसा: ट्रेन की चपेट में आया शिशु हाथी, दर्दनाक मौत

वहीं आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक याता यात, कांस्टेबल प्रदीप,जीत सिंह, सचिन शर्मा, आदि लोगो ने‌ राहत की सांस ली व आभार प्रकट किया।

Ad_RCHMCT