ट्रैफिक आईज एप के लिए आईपीएस केवल खुराना को स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
पुलिस महानिरीक्षक/कमाण्डेन्ट जनरल केवल खुराना को वर्ष 2021 की फिक्की बेस्ट प्रैक्टिस स्मार्ट पुलिसिंग स्पेशल ज्यूरी अवार्ड 2021 प्रदान किया गया। खुराना को यह अवार्ड निदेशक यातायात के रुप में उत्तराखण्ड ट्रैफिक आईज एप तैयार करने के लिए दिया गया। इस ऐप के जरिए ट्रैफिक पुलिस ने जनता के सहयोग से यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसा है।


पुलिस की अनुपस्थिति में जनता की नजर
पुलिस की अनुपस्थिति में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से निदेशक यातायात केवल खुराना के नेतृत्व में वर्ष 2020 में ट्रैफिक आईज एप का एड्रावर्यड वर्जन तैयार किया गया। जनता की मांग पर फिर से उतराखंड ट्रेफिक आईज एप को Android & iOS हाईब्रिड वर्जन में Upgrade किया गया। वर्ष 2022 में Uttarakhand Police App के रूप में संचालित है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर ग्रोइंग बड्स स्कूल में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस


ऐप के जरिए ऐसे होती है ट्रैफिक पुलिस की मदद
इस ऐप को चलाने वाले लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करनें वाले वाहन की फोटो अथवा शार्ट वीडियो (30 सेकंड) Traffic Eyes पर अपलोड की जाती है। फोटो/वीडियो अपलोड करनें के बाद offence को select कर सबमिट किया जाता है ।सम्बंधित जनपद में Admin के रूप में नामित पुलिस अधिकारी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का विवरण निकालकर चालान करते हैं।


ऐसे करें आप ट्रैफिक पुलिस की मदद
APP के माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी वाहन चालक के यातायात नियमों का उल्लंघन (जैसे बिना हेलमेट वाहन चलाना, तीन सवारी दुपहिया वाहन चलाना, वाहन चलाते समय माबाईल फोन काप्रयोग करना, बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन चलाना, रैश ड्राईविंग, सिग्नल का उल्लंघनकरना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, वाहन में छत पर सवारियां बैठाकर ले जाना आदि ) पर वाहन के रजिस्ट्रेशन संख्या के साथ मोबाईल से फोटो खींचकर अथवा न्यूनतम 30 सेकेण्ड वीड़ियो बनाकर अपलोड की जाती है। इसके बाद संबंधित पुलिस अधिकारी प्रेषित फोटो/वीडियो का सत्यापन करते हैं। सत्यापन के उपरान्त नोटिस वाहन स्वामी के मोबाईल पर चला जाता है तथा चालान नम्बर जनरेट हो जाता है। इसमें फोटो खींचकर/वीडियो बनाकर भेजने वाले प्रयोक्ता का नाम-पता गुप्त रखा जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम


45 लाख रुपए का चालान वसूल चुकी पुलिस
वर्तमान में एप के 15000 से अधिक यूजर है। एप के उदघाटन से अब तक लगभग 45 लाख का संयोजन शुल्क वसूल किया गया है। शासन द्वारा App के चालानों को विधिक मान्यता प्रदान की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रामीणों ने आवारा जानवरों से निजात दिलाने को लेकर तहसील लालकुआं में किया प्रदर्शन,आक्रोश 


स्मार्ट पुलिसिंग कॉन्टेस्ट में छाया एप
वर्ष 2021 में फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग एवं बेस्ट प्रैक्टिस हेतु नामांकन मांगे गये थे। इसमें उत्तराखण्ड के उत्तराखण्ड Traffic Eyes App का नामांकन भेजा गया। उत्तराखण्ड राज्य सहित अन्य 19 राज्यों एवं 4 CAPF से कुल 192 Entry प्राप्त हुई थी इनमें से Uttarakhand Traffic Eyes App को Special Jury Award 2021 के लिए केवल खुराना,पुलिस महानिरीक्षक,एस0सी0आर0बी0/कमाण्डेन्ट जनरल,उत्तराखण्डकोसम्मानित किया गया।