उत्तराखंड में बादल फटने से सूचना से दहशत का माहौल, एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

ख़बर शेयर करें -

  उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर विकराल रूप लेने लगा है। गढ़वाल मंडल में सोमवार देर रात बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चमोली जनपद  के नंदप्रयाग-घाट मार्ग पर स्थित मुख गांव में देर रात बादल फटा। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी बारिश के कारण भूस्खलन और जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में हालात और बिगड़ सकते हैं, जिसे देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कांग्रेस को तगड़ा झटका, इन बड़े नेताओं ने पकड़ा कमल

घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है। राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-इन जिलों मे आज भी गर्जन के साथ भारी बारिश, तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आवश्यक सावधानी बरतें। साथ ही, सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

Ad_RCHMCT