एसएसपी ने कैंची मेला सकुशल सम्पन्न होने पर एसएसपी ने व्यक्त किया आभार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कैंची धाम में आयोजित मेला सकुशल सम्पन्न हुआ। यातायात व्यवस्था सुगम और सरल रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिस टीम/प्रशासन टीम द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी करने के साथ ही सभी सम्मानित आमजनमानस एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा किये सहयोग हेतु अभार प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश, रेड अलर्ट

इसके अतिरिक्त देश के कोने-कोने से आये सभी श्रृद्वालुओं द्वारा अपने धैर्य का परिचय देते हुए सहयोग किये जाने पर धन्यवाद दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम/यातायात हरबंस सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, क्षेत्राधिकारी यातायात  संजय गब्र्याल एवं  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली डीआर वर्मा जिले के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं बाहरी जनपदों से आये सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा पूर्ण मनोयोग और कर्तव्यनिष्ठता से ड्यूटी निभाई, जिससे मेला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025, शिकायत व समस्या के लिए mail id व फोन नम्बर जारी

व्यवस्थाओं से श्रद्धालु बहुत खुश नजर आए और उन्होंने पुलिस प्रशासन की प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से प्रशंसा की। सुरक्षा और सुविधाओं की बेहतरीन व्यवस्था से मेला शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।

Ad_RCHMCT