उत्तराखंड STF की कड़ी कार्रवाई, 6 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को प्रदेश के सभी जनपदों में ड्रग्स के खिलाफ कड़ी निगरानी और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी आदेश के तहत, सीओ एसटीएफ श्री आर.बी. चमोला के मार्गदर्शन में और प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट श्री पावन स्वरुप के नेतृत्व में उत्तराखंड STF की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना बाजपुर क्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान, दोराहा- बाजपुर रोड के पास एक चरस तस्कर, जयनाथ पुत्र मिलाकसेन (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी ग्राम सरकड़ी पोस्ट ऑफिस- सैद नगर, जिला रामपुर को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत समेत कई देशों में भूकंप के झटके, तिब्बत में 53 लोगों की मौत

अभियुक्त जयनाथ के पास से 1 किलो 260 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव से लेकर आया था और उसे प्रयागराज कुंभ मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था। जयनाथ ने यह भी बताया कि बाजपुर में चरस सस्ते दामों पर मिल जाती है, जो कुंभ मेले में महंगे दामों पर बिकती है। वह अक्सर चरस लेकर उत्तर प्रदेश में बेचने जाता था। STF की टीम को पूछताछ के दौरान अन्य ड्रग्स तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: सीएमओ ने ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के बारे में दी जानकारी, भय फैलाने की आवश्यकता नहीं

अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त की जानकारी:

नाम: जयनाथ पुत्र मिलाकसेन उम्र: 25 वर्ष पता: ग्राम सरकड़ी, पोस्ट ऑफिस- सैद नगर, जिला रामपुर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः राष्ट्रीय खेलों की तैयारी बैठक से अधिकारियों के गायब होने से पर सीडीओ सख्त

बरामदगी:

कुल चरस: 01 किलो 260 ग्राम