शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई, स्कूलों से गायब रहे छह एलटी शिक्षकों की सेवा समाप्त

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। गढ़वाल मंडल के विभिन्न स्कूलों में लंबे समय से गायब रहने वाले छह एलटी शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के आदेश अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने जारी कर दिए हैं। जिन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गईं हैं, उनमें रुद्रप्रयाग जिले के तीन शिक्षक, और पौड़ी, टिहरी व देहरादून जिलों से एक-एक शिक्षक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार संकेत बोर्ड से टकराने से युवक की मौत

शिक्षकों के स्कूलों से गायब रहने की घटनाओं पर शिक्षा विभाग का रुख अब सख्त हो गया है। पहले ही गढ़वाल मंडल में दो शिक्षकों की सेवा समाप्त की जा चुकी थी, और अब इन छह अतिरिक्त शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। इस कड़ी में विभाग ने यह भी बताया कि इन शिक्षकों की अनुपस्थिति का सीधा असर स्कूलों के पठन-पाठन पर पड़ा है, और इनकी जगह नए शिक्षक नियुक्त करने में भी विभाग को मुश्किलें आई हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर  ठगी करने वाले लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल, एसबी जोशी ने बताया कि लंबे समय से गायब रहने वाले इन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, पौड़ी और टिहरी जिले से एक-एक शिक्षक के मामले में भी कार्रवाई चल रही है, जो एक साल से कम समय के लिए गायब रहे थे। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को मिले 40 और नर्सिंग अधिकारी, पढ़िये जिलेवार

साथ ही, 5 दिन की अनुपस्थिति के बाद एक शिक्षक ने 6 अक्टूबर को स्कूल में पुनः जॉइन किया है। एसबी जोशी ने यह भी जानकारी दी कि तीन शिक्षकों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के मामलों में नोटिस भेजे गए हैं, जिनमें दो शिक्षक पौड़ी जिले के और एक शिक्षक हरिद्वार जिले से हैं। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali