सेना में भर्ती के लिए एनसीसी अपनाने को उत्साहित हैं विद्यार्थी, (रामनगर महाविद्यालय में 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई के लिए हुआ नामांकन)

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 79 यूके बटालियन एनसीसी की सब यूनिट द्वारा सत्र 2025-26 के लिए एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया सम्पादित की गई। कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक के निर्देशानुसार शारीरिक एवं मानसिक दक्षता तथा लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

सभी छात्र छात्राओं ने अत्यन्त उत्साह से नामांकन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ.)डी.एन.जोशी ने बताया कि एनसीसी प्रथम वर्ष में 20 छात्र तथा 25 छात्रा  कैडेट्स का चयन किया गया। एनसीसी तृतीय वर्ष हेतु 25 छात्र तथा 3 छात्राओं को चयनित किया गया।इस प्रकार कुल 73 कैडेट्स की भर्ती की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भड़काऊ बयान और धमकी के आरोप! कांग्रेस पर भाजपा का वार, SSP को सौंपा शिकायती पत्र

उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों को बताते हुए एनसीसी बी एवं सी प्रमाण पत्र परीक्षा के महत्व की जानकारी दी।प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.एस.मौर्या ने समस्त चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए अध्ययन के साथ साथ एनसीसी के माध्यम से सभी कैडेट्स को अपने भविष्य को संवारने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव में फायरिंग: SSP के निर्देश पर रामनगर निवासी 4 आरोपी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

डॉ.पी.सी.पालीवाल ने एकता और अनुशासन का पालन कर राष्ट्र सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही।इस अवसर पर बटालियन से ऑनरेरी कैप्टन दयाकृष्ण तिरूवा, हवलदार कुन्दन सिंह,सीएचएम ऋषिपाल सिंह ने समस्त कैडेट्स को भारतीय सेना में ऑफिसर भर्ती होकर राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ उत्तराखंड की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की साइबर ठगी करने वाला नाइजीरियन ठग दिल्ली से गिरफ्तार

बता दें कि रामनगर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स आरडीसी,एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर, आर्मी अटैचमेंट शिविर, पर्वतारोहण शिविर, युवा आपदा मित्र शिविर,थल सैनिक शिविर तथा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम आदि विभिन्न शिविरों में महाविद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं।इस दौरान डॉ.सुमन कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द सिंह जंगपांगी,विजय सिंह, प्रकाश तथा समस्त एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT