पीपीपी मोड पर छात्रों का गुस्सा फूटा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर दिए जाने के विरोध में छात्र-छात्राएं लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

इस विरोध को तीसरे दिन भी कोई समाप्ति नहीं मिली, जब  शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिए जा रहे छात्रों को कॉलेज से बाहर ही नहीं जाने दिया। कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर छात्रों को बाहर नहीं निकलने दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट, अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश

छात्रों का आरोप है कि देहरादून जाने के लिए उन्होंने बस की व्यवस्था की थी, लेकिन बस के ड्राइवर को भी बाहर निकाल दिया। छात्रों का कहना है कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर नगर निकाय चुनाव-भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर विकास कार्य तीन गुना तेजी से बढ़ेंगे : नरेश बंसल