बड़ी खबर-काली पट्टी बांध शिक्षक कल करेंगे शिक्षण कार्य…………….

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कल 27 सितम्बर को पूरे प्रदेश के 17 हजार से अधिक शिक्षक काली पट्टी बांध शिक्षण कार्य करेंगें उपरोक्त जानकारी राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने दी।श्री मठपाल के अनुसार
राजकीय शिक्षक संघ के साथ माननीय शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत की 2 माह पूर्व हुई बैठक में विभिन्न मांगों में सहमति के बावजूद विभागीय अधिकारियों एवं शासन द्वारा हमारी मांगों के प्रति उदासीनता पूर्ण रवय्ये के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाह्न पर दिनांक 27 सितंबर 2023 से चरणबद्ध आंदोलन प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड- मौसम विभाग की अपडेट, इन जिलों में बारिश की संभावना

चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में दिनांक 27 सितंबर 2023 को सभी अध्यापकों के द्वारा हाथ में काली पट्टी बांधकर पठन पाठन करते हुए विरोध किया जाना है।
श्री मठपाल के अनुसार मांगों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ साथ सभी स्तरों की पदोन्नति सूची तत्काल जारी किए जाने,5400 ग्रेट पे को राजपत्रित घोषित किए जाने,स्थानांतरण की विसंगतियों को दुरुस्त कर म्युचल स्थानांतरण की सूची निर्गत करने जैसी मांगे प्रमुख हैं।