रामनगर मे साक्षी के सिर सजा तीज क्वीन का ताज

ख़बर शेयर करें -

इण्टरनेशनल पायनियर्स रामनगर शाखा द्वारा खत्री सभा रामनगर मे तीज समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें नगर की लगभग साठ प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और विभिन्न खेल भी खिलाये गये।

तीज क्वीन का ताज साक्षी अरोड़ा पर रहा,महिला पायनियर्स की संरक्षक सुधा मेहरोत्रा ने ताज पहनकर समम्मानित किया।

हेयर स्टाइल मे रुचिका अग्रवाल विजेता रहीं।

मेंहदी प्रतियोगिता का ताज सिम्मी कलसी को मिला।रामनगर पायनियर्स के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सशक्त भू कानून को लेकर सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

इस अवसर पर लोकगीत गाकर सुधा मेहरोत्रा और स्मृति मेहरोत्रा दीपाली टरे ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पुष्पा और दीपा ने नृत्य कर सबका मंत्रमुग्ध कर दिया।
पुष्कर सोसायटी के अध्यक्ष पुनम गुप्ता मुख्य निणार्यक थी।वहीं पुनम गुप्ता को संस्था के संस्थापक संतोष मेहरोत्रा द्वारा संम्मानित किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व महिलाओं ने झूला झूलकर गीत गाकर आनंद उठाया।सेल्फी पाँइट पर महिलाओं की सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

यह भी पढ़ें 👉  चौखंबा पर्वत पर विदेशी पर्वतारोही की खोज में जुटी वायुसेना और एसडीआरएफ की टीम, सर्च ऑपरेशन

संस्था के सचिव दीपाशु अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।महिला पायनियर्स की अध्यक्ष सुमन अग्रवाल और सचिव रेनू अग्रवाल सभी प्रतिभागियों के आवभगत और व्यवस्था में सहयोग दिया गया।

संस्था के महासचिव नवीन चन्द्र तिवारी को संस्था के उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
कमलेश जोशी. वीरेंद्र रावत दीवान सिंह नयाल.बी एस डंगवाल.आशीष शर्मा अनुरुद्ध गर्ग. सरस agrawal हैंम भट्ट. पियूष अग्रवाल सुभाष अग्रवाल कोषाध्यक्ष ने कार्यक्रम मे सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- किसान की ‌दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

कार्यक्रम का संचालन एकता अग्रवाल स्मृति मेहरोत्रा ने किया कार्यक्रम के मध्य मे सबने चाट का आनंद उठाया तथा समापन रात्रि के भोजन से हुआ।