तमंचा दिखाकर दुकान से नगदी लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा बरामद

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी

तमंचा दिखाकर दुकान से नगदी लूटने वाले अभियुक्त को थाना नानकमत्ता पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार जनपद ऊधमसिंहनगर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में, थाना नानकमत्ता पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, तमंचा दिखाकर दुकान से नगदी लूटने वाले एक अभियुक्त को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया है। यह घटना नानकमत्ता क्षेत्र के सुनखरी गांव में 1 जून 2025 को हुई थी।

घटना का विवरण
दिनांक 1 जून 2025 को दोपहर में प्रार्थिनी पुष्पा देवी पत्नी घनश्याम कुडाई, निवासी सुनखरी कलां, थाना नानकमत्ता, ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके घर के अगले हिस्से में उनकी परचून की दुकान है। 1 जून 2025 को दोपहर लगभग 3:30 बजे, प्रार्थिनी और उनका बड़ा लड़का यूगांक नानकमत्ता किसी काम से गए हुए थे, और दुकान पर उनका छोटा लड़का कार्तिक बैठा था। उसी दौरान, दो अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आए और बच्चे से पूछा कि उसके पिता कहाँ हैं। जब कार्तिक ने बताया कि उसके पिता घर में सो रहे हैं, तो उनमें से एक ने बच्चे के सीने पर बंदूक रखकर धमकाया कि “हल्ला किया तो गोली मार दूंगा”। इतने में दूसरे व्यक्ति ने दुकान का गल्ला खोला और उसमें रखे चौदह हजार रुपये की एक गड्डी तथा 7-8 सौ रुपये (दुकान की बिक्री के) निकालकर ले गए। प्रार्थिनी ने बताया कि उक्त चोर बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर थे, और उन्हें अब पल-पल खतरा महसूस हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

तहरीर के आधार पर, थाना नानकमत्ता में मुकदमा अपराध संख्या 108/2025 धारा 309(4), 351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम का गठन और जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश तथा  पुलिस टीम का किया गठन , पुलिस टीम द्वारा घटना के खुलासे के लिए त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन किया। इसके साथ ही, इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले पुराने अभियुक्तों का सत्यापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अफसरशाही में हलचल, नैनीताल समेत 5 जिलों के डीएम बदले, इन्हें मिली जिम्मेदारी

अभियुक्त की गिरफ्तारी और बरामदगी
जांच और सूचना संकलन के इसी क्रम में, टीम को आज दिनांक 7 जून 2025 को मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर, टीम ने उक्त घटना में शामिल अभियुक्त जगमीत सिंह पुत्र जस्सा सिंह निवासी मलपुरी, थाना सितारगंज, ऊधमसिंहनगर, उम्र 52 वर्ष को तमंचे सहित ग्राम सुनखरी मार्ग, थाना नानकमत्ता क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में खुलासा
अभियुक्त जगमीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक और शराब का आदी है। घटना के दिन वह बहुत अधिक शराब के नशे में था। उसने बताया कि जब वह और उसका साथी (जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है) लस्सी लेने उस दुकान पर गए, तो उन्होंने देखा कि दुकान में एक कम उम्र का बच्चा बैठा है। तभी उन्होंने उस बच्चे को तमंचा दिखाकर डराकर दुकान के गल्ले में रखे पैसे लूटने की योजना बनाई। थोड़ी देर बाद ही, दोनों ने मिलकर दुकान में बैठे बच्चे को तमंचा दिखाकर गल्ले में रखी नगदी लूट ली।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

बरामदगी:
घटना में लूटी गई नगदी के कुल 2700 रुपये/- (नगद)
एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर का

पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फरार चल रहे दूसरे अभियुक्त की तलाश भी जारी है। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराया है।

Ad_RCHMCT