उत्तराखंड: तूल पकड़ा गनर हटाने का मामला, पुलिस और जिला प्रशासन में ठनी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में गनर को लेकर विवाद सामने आ रहा है, जिससे जिला प्रशासन और पुलिस महकमा आमने-सामने आ गया है। देहरादून में एक बार पर कार्रवाई के बाद अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और एसडीएम स्तर के अधिकारियों से गनर हटाने का मामला तूल पकड़ चुका है। इस कार्रवाई के बाद गनर हटाए जाने का मुद्दा शासन स्तर तक चर्चा का विषय बन गया है।

रोमियो लेन बार पर जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ। जानकारी के अनुसार, अपर जिलाधिकारी और देहरादून जिले के कुछ एसडीएम से गनर वापस ले लिए गए हैं, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट के गनर ने छुट्टी ली है। एक साथ कई अधिकारियों से गनर हटाने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

इस बीच, एसएसपी कार्यालय को सफाई देनी पड़ी, जिसमें पुलिस ने स्पष्ट किया कि गनर हटाने का निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है। पुलिस ने तर्क दिया कि एक ओर हरिद्वार में गंगा स्नान के कारण पुलिस बल की कमी थी, तो वहीं दूसरी ओर देहरादून में विधानसभा सत्र और बड़े प्रदर्शन प्रस्तावित थे, जिससे पुलिस बल की पुनर्विनियोजन की आवश्यकता थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

गनर हटाने का विवाद और बढ़ गया क्योंकि इससे एक दिन पहले ही देहरादून के राजपुर स्थित बार और रेस्टोरेंट में जिला प्रशासन ने गुपचुप कार्रवाई करते हुए बार को सीज कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद चर्चा होने लगी कि बार पर की गई कार्रवाई के चलते पुलिस ने जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों से गनर वापस ले लिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

इस घटनाक्रम के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के बीच तकरार की बातें सामने आईं। हालांकि, इस मुद्दे पर अब तक किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी सफाई से यह साफ हो गया है कि मामला गंभीर है और अधिकारियों में यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

Ad_RCHMCT