जिलाधिकारी ने दुर्गम क्षेत्र के इस स्कूल में देखी व्यवस्थाएं, दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यूनी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के संकल्प और जिलाधिकारी के धरातल पर किए गए निरीक्षण से अब दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएं सुगम हो रही हैं। जिलाधिकारी ने दुर्गम क्षेत्रों में पगडंडी नापकर जनमानस की समस्याओं का समाधान किया है, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉   प्रेम विवाद ने लिया खौफनाक रूप, युवक की बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

इसी कड़ी में, जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यूनी को कई सुविधाओं से लाभान्वित किया। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और विद्यालय के लिए जिला योजना के तहत कक्षा कक्ष, बाउंड्री वॉल तथा रसोई निर्माण हेतु खनन न्यास से फंड उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ ही, विद्यालय को इंटरएक्टिव स्मार्ट बोर्ड और कंप्यूटर की स्वीकृति दी गई। डीएम ने कक्षा में बड़े बोर्ड लगाने और एलईडी बल्ब बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई: उत्तराखण्ड की बेटी अनीशा ने नागालैण्ड में आयोजित राष्ट्रीय रेड रन मैराथन 3.0 में प्राप्त किया प्रथम स्थान

जिलाधिकारी ने विद्यालय के पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम चकराता योगेश मेहर, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार डूंडियाल और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Ad_RCHMCT