विकास के नए आयामों से कांग्रेस में बौखलाहटः डब्बू

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में मंडी परिषद के अध्यक्ष और राज्य मंत्री अनिल कपूर ‘डब्बू’ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि धामी ने विकास के नए आयाम स्थापित कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी धामी सरकार की सफलता से बौखला गई है। 

अनिल कपूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “ऐसा मुख्यमंत्री पहले कभी नहीं हुआ, जो हर वक्त काम के प्रति समर्पित रहता हो।” विधायक सरिता आर्या ने भी इस बात की पुष्टि की कि लकड़ी टाल के 21 परिवारों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा। उनके रहने के लिए पहले उचित व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए नगर पालिका से वार्ता की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

डा. अनिल कपूर ने कांग्रेस की जन आक्रोश रैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह रैली बिना समर्थन के आयोजित की जा रही है, जिसमें माफिया, गुंडे और बदमाशों का प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस केवल दुष्प्रचार कर रही है, जबकि भाजपा के विकास कार्यों से वह बौखला गई है।”

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-केदारनाथ उपचुनाव में 130 बूथों पर रहेगी तीसरी आंख की नजर

राज्यमंत्री ने यह भी बताया कि विकास के मार्ग में कभी-कभी कुछ लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा, “सरकार का प्रयास है कि पर्यटन नगरी का स्वरूप सही रखा जाए।” रेलवे भूमि से अतिक्रमणकारियों के विस्थापन पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस दिशा में व्यवस्था कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, राज्यमंत्री दिनेश आर्या, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार विकास के प्रति गंभीर है और कांग्रेस के दुष्प्रचार का सामना कर रही है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali