गोलीबारी से मचा था हड़कंप, एम्स में इलाज के दौरान कुख्यात बदमाश की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के लक्सर फायरिंग मामले में घायल कुख्यात अपराधी विनय त्यागी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एम्स ऋषिकेश में भर्ती विनय त्यागी का 24 दिसंबर से उपचार चल रहा था, जहां वह ट्रॉमा आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। घटना के चौथे दिन शनिवार सुबह करीब 7 बजे एम्स प्रशासन ने उसे मृत घोषित कर दिया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. श्रीलाय मोहंती ने मौत की पुष्टि की है।

एम्स प्रशासन के मुताबिक, 24 दिसंबर की रात विनय त्यागी को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उसे सीने, हाथ और गले में गोली लगी थी, जिससे उसकी हालत लगातार नाजुक बनी रही। मौत की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। विनय त्यागी का पोस्टमॉर्टम एम्स ऋषिकेश में ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कश्मीरी शॉल विक्रेता से मारपीट का वायरल वीडियो, एसएसपी ने किया कड़ा एक्शन

बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर को हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में फ्लाईओवर पर विनय त्यागी पर जानलेवा हमला हुआ था। उस वक्त पुलिसकर्मी उसे रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे, जिनके भागते हुए वीडियो भी सामने आए थे। इस घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलेभर में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  बाइक नदी में गिरने से होमगार्ड की मौत, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू में निकाला शव

पुलिस को अगले ही दिन, 25 दिसंबर को बड़ी सफलता मिली। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगलों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय सन्नी यादव उर्फ शेरा और 24 वर्षीय अजय पुत्र कुंवर सैन, दोनों निवासी काशीपुर, उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फायरिंग मामले में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, दरोगा समेत तीन सस्पेंड

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने वारदात के पीछे की वजह का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद में विनय त्यागी लगातार सन्नी यादव को जान से मारने की धमकियां दे रहा था। इसी रंजिश के चलते सन्नी ने लंबे समय से विनय त्यागी की रेकी कर रखी थी और पेशी की जानकारी मिलते ही अपने साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Ad_RCHMCT