आपसी विवाद में पर्यटकों ने चलाई गोली, रिसॉर्ट संचालक घायल

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। यहां घटगढ़ क्षेत्र में देर रात आपसी विवाद के चलते पर्यटकों व रिसोर्ट संचालक के बीच मारपीट हो गई। वाहन ओवरटेक करने को लेकर उपजे विवाद में हरियाणा के पर्यटकों ने घटगढ़ निवासी रिसॉर्ट संचालक पर गोली चला दी। पैर में गोली लगने से रिसॉर्ट संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर महिला एकता मंच द्वारा जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात घटगढ़ क्षेत्र में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हरियाणा से आए पर्यटकों व स्थानीय रिसॉर्ट संचालक के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान हरियाणा निवासी पर्यटक ने अपनी रिवाल्वर निकालकर रिसॉर्ट संचालक पर फायर कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई-रामनगर की बेटी का अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन

इस दौरान रिसॉर्ट संचालक अरविंद कुमार के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस व अन्य लोगों ने घायल को हल्द्वानी भेजा। इस दौरान पर्यटक भी घायल हुए हैं, जिनका हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। मामले में एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है। अन्य लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

Ad_RCHMCT