गुरूवार को बंद हुए बदरीनाथ हाइवे पर 17 घंटे बाद यातायात सुचारू, पुलिस कर रही निगरानी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बरसात के बीच भूस्खलन से बंद पड़े बदरीनाथ हाइवे को शुक्रवार को 17 घंटे बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है। यहां से जाने वाले वाहनों की पुलिस निगरानी कर रही है।

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो ही है। इस बीच गुरूवार सुबह  नौ बजकर 49 मिनट पर भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया था। इसके बाद इसे खोलने का काम शुरू कर दिया गया। रातभर हाईवे को खोलने का काम जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

जिसके बाद शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे हाईवे खोल दिया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से सबसे पहले पीपलकोटी व बिरही की ओर फंसे यात्रा वाहनों को गंतव्य की ओर भेजा गया। इसके बाद चमोली की ओर फंसे वाहनों को भेजा गया। हाईवे खुलने पर फंसे करीब 10 हजार तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों और सेना के जवानों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे खोल दिया गया है। हाईवे के दोनों ओर से फंसे वाहनों को भेज दिया गया। लेकिन यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। यात्री रास्ते पर देखकर ही आगे बढ़ें।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali