दुखद-नहर मे गिरने से मासूम की मौत,परिवार मे कोहराम

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-विकास खण्ड के ग्राम कानिया से दुखद खबर आ रही है जहाँ सोमवार को एक मासूम खेलते-खेलते सिंचाई नहर में गिर गया। काफी तलाश करने के बाद मासूम का शव करीब दो किलोमीटर दूर से बरामद हुआ। परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली के एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया सोमवार कि देर शाम ग्राम कानिया में पलंबर मनोज कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र भरत खेलते-खेलते सिंचाई नहर में गिर गया। नहर में पानी अधिक होने पर वह बह गया। थोड़ी देर बाद परिजनों ने देखा तो नहर के पास बच्चे की चप्पल पड़ी हुई थी,जबकि मासूम नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य:-मुख्यमंत्री

ग्रामीणों द्वारा फोन कर सिंचाई नहर को बंद करवाया और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया काफी मशक्कत करने के बाद सिंचाई नहर में करीब दो- ढाई किलोमीटर की दूरी पर मासूम का शव नहर से बरामद हुआ। परिजन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।