दुःखद- खाई में जा गिरी अनियंत्रित कार, पांच छात्रों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शनिवार की सुबह कार गहरी खाई में गिर गई। मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के समीप हुए हादसे में एक छात्रा समेत पांच छात्रों की मौत हो गई। सभी शुक्रवार को मसूरी घूमने आए थे। 

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया की शनिवार सुबह 5:30 बजे रात मसूरी रुकने के बाद सभी देहरादून लौट रहे थे। इस दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। इस दौरान दो युवकों की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पांच सीओ के बदले कार्यक्षेत्र

इधर, तीन घायलों को दून अस्पताल लाया गया। ईएमओ डा. नरेश राणा ने बताया कि दो मृत अवस्था में थे। जिनमें एक युवती और युवक हैं। एक 23 वर्षीय युवती नैनसी गंभीर घायल है। उसका उपचार चल रहा है। हादसे में मृतकों की पहचान दिगांश प्रताप भाटी, अमर राणा, आशुतोष तिवारी, हरद्यांश चंद्रा, तनु के रूप में हुई है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali