उधमसिंहनगर पुलिस की नशे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,18 हज़ार से अधिक नशे की गोलियों के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर पुलिस की नशे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,18 हज़ार से अधिक नशे की गोलियों के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि के आदेशानुसार नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को चौकी रम्पुरा रुद्रपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग के दौरान ग्राम्य विकास एंव पंचायती राज संस्थान

गेट के किनारे पर एक मो0सा0 मे दो व्यक्ति सवार दिखायी दिये जिन्होंने बीच में एक गत्ते की पेटी रखी थी। जो पुलिस टीम को देखरकर मो0सा0 से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे जिनको भागने का मौका दिये बिना वही पकड़ लिया।

पकडे गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा तो पहले ने अपना नाम 1 संदीप S/O लीलाधर R/O वार्ड नं0 24 रम्पुरा थाना रूद्रपुर जनपद 30 सिं० नगर उम्र 34 वर्ष 2- कल्लू S/O कन्हई लाल R/O रम्पुरा वार्ड नं0 8 निकट सोनिया होटल चौराहा उम्र 28 वर्ष को नशीले प्रतिबन्धित कैप्सूल व टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगणो ने दौराने पूछताछ बताया की यह नशील इंजैक्शन अयोध्या प्रसाद S/O अमृत लाल R/O वार्ड न0 8 रम्पुरा रूद्रपुर उ0सिं० नगर ने 34000रु देकर अभियुक्तगणो नशीले इंजैक्शन व दवाईया लाने के लिए शुभम मेडीकल स्टोर बहेडी भेजा था।

हम दोनो शुभम मेडीकल स्टोर बहेडी उ0प्र0 से यह नशीले दवाईया लाये है घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK06 AR-1292 HF डिलक्स अयोध्या प्रसाद ने हमे दी थी को भी बरामद की गयी मौके पर औषधी निरीक्षक सुधीर कुमार को घटना से अवगत करा कर आने का आग्रह किया गया।

जिस पर औषधी निरीक्षक सुधीर कुमार मौके पर आये और उनके निर्देश पर अभि०गणों की जामा तलाशी ली गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड्ढे में पड़ा मिला लापता टैम्पो चालक का शव, हत्या की आशंका

अभियुक्त संदीप के कब्जे से काले रंग के पिट्ठू बैग मे 05 डिब्बे Pyeevon Spas Plus 1192 कैप्सूल तथा ALPRAZOLAM TABLETS IP के 05 डिब्बे कुल 3000 टैबलेट तथा अभियुक्त कल्लू उपरोक्त से SPAS-TRANCAN PLUS(dicyclomine Hydrdrochloride, Tramadol Hydrdrochloride & Acetaminophen Capsules ) 99 डिब्बो मे कुल 14256 नशील कैप्सूल बरामद हुए।

जो औषधी निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा देखकर चैक कर बताया कि यह कैप्सूल व टैबलेट NDPS ACT के अन्तर्गत प्रतिबन्धित दवाईया है मौके पर औषधी निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा इंवैन्ट्री रिपोर्ट तैयार की गयी।

अभियुक्तगणों से बरामदा नसीले कैप्सूल व दवाईयों के कागजात व लाईसेंस तलब किया तो नहीं दिखा पाये। अभियुक्तगणों को धारा 08/22/29/60NDPS ACT के अन्तर्गत 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मुFIR NO 455/2022 धारा 08/22/29/60 NDPC ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो को मा०न्या) पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

नाम पता अभियुक्त – 1-संदीप S/O लीलाधर R/O वार्ड नं0 24 रम्पुरा थाना रूद्रपुर जनपद उ0सिं() नगर उम्र 34 वर्ष

2- कल्लू S/O कन्हई लाल R/O रम्पुरा वार्ड नं0 8निकट सोनिया होटल चौराहा उम्र 28 वांछित अभियुक्त

3- अयोध्या प्रसाद पुत्र श्री अमृत लाल वार्ड न0 08 रम्पुरा रुद्रपुर उ0सिहनगर

4- शुभम मेडीकल स्टोर बहेड़ी बरेली उ0प्र0

बरामदगी अभियुक्त संदीप के कब्जे से काले रंग के पिट्ठू बैग मे 05 डिब्बे Pyeevon Spas Plus 1192-कैप्सूल तथा ALPRAZOLAM TABLETS IP के 05 डिब्बे कुल 3000टैबलेट कुल 4192 कैप्सूल व टैबलेट

2- अभियुक्त कल्लू उपरोक्त से SPAS TRANCAN PLUS ( dicyclomine Hydrdrochloride, Tramadol Hydrdrochloride & Acctaminophen Capsules ) 99 डिब्बों मे कुल 14256 नशील कैप्सूल बरामद हुए

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali