उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग) खाई में गिरा वाहन,SDRF टीम ने बरामद किया शव

ख़बर शेयर करें -

Accident news

जनपद टिहरी-खाई में गिरा वाहन,SDRF टीम ने बरामद किया शव

राज्य मे सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, कभी तराई तो कभी पहाड़ों से सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं।

ताजा मामला गुरुवार को चौकी ब्यासी द्वारा SDRF टीम को सूचित हुआ कि तहसील देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर कौड़ियाला से 500 मीटर आगे देवप्रयाग की तरफ एक ट्रक सड़क से खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकयता है।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) मारुति स्विफ्ट कार गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त, महिला की घटनास्थल पर मौत, पांच घायल

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 500 मीटर नीचे खाई मे रोप के माध्यम से उतरकर देखा कि एक व्यक्ति अत्यंत गम्भीर अवस्था में है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

टीम द्वारा गहनता से चेक करने पर पाया कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।SDRF टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर बोर्ड व रोप की मदद से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

उक्त घटना में वाहन नदी में चला गया है,जिसकी सर्चिंग के लिए कल सुबह एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ढालवाला रवाना होगी।

वाहन :- UK17CA4895

SDRF टीम का विवरण उप निरीक्षक धर्मेंद्र पंवार,मुख्य आरक्षी संतोष रावत,मुख्य आरक्षी जितेन्द्र नेगी,आरक्षी शिव शंकर,पैरामीडिक्स विनोद गैरोला,चालक राहुल मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT