उत्तराखंड निकाय चुनावः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच जोड़तोड़ का खेल जारी है। चुनाव में कांग्रेस को युवाओं का समर्थन मिल रहा है। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय के बाहर आयोजित एक बड़े युवा सम्मेलन में सैकड़ों युवा विभिन्न पार्टियों से कांग्रेस में शामिल हुए। इस सम्मेलन में जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर नगर निगम मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल, और पार्टी के प्रदेश, जिला एवं स्थानीय नेताओं ने शिरकत की।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-गस्त के दौरान मिला बाघ का शव, मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित

कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल ने सम्मेलन में कहा कि इस बार युवा विकास के मुद्दे पर वोट देंगे और अपने भविष्य को संवारने के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने काशीपुर में बदलाव और विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि काशीपुर की जनता परिवर्तन की चाहत रखती है और इस बार वह बदलाव की लहर में शामिल होना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार

जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से युवा वर्ग परेशान हो चुका है और अब वह कांग्रेस के साथ खड़ा है। यही कारण है कि इस सम्मेलन में सैकड़ों युवा कांग्रेस का समर्थन करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं।

उधर, काशीपुर नगर निगम के मेयर पद की दौड़ में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जबकि बसपा प्रत्याशी हसीन खान भी जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता से विकास के वादे कर उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश में हैं।