उत्तराखंड -यहां लाखों रुपए और दो बच्चों के साथ लुटेरी दुल्हन हुई फरार

ख़बर शेयर करें -

लुटेरी दुल्हनों के मामले आज के समय में बढ़ते जा रहे हैं और अब तक इन लुटेरी दुल्हनों के किस्से कहानी आपने सिर्फ सुने होंगे लेकिन उत्तराखंड उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहां पर शादी के बाद दो बच्चे और दो लाख लेकर लुटेरी दुल्हन फरार हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला

यह उसकी दूसरी शादी थी। इससे पहले वह पहले पति को भी छोड़कर आयी थी। पूरा मामला खुलने के बाद युवक न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के प्रीत विहार फाजलपुर महरौला निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि 25 अक्टूबर को उसकी पत्नी सुबह दो पुत्रों व घर में रखे दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह


आरोप है उसकी पत्नी के साथ उसकी मां, पिता व बहन व अन्य भी मिले हुए हैं। युवक का कहना है कि उसके साथ विवाह से पहले उसकी पत्नी का पहले भी एक विवाह हो चुका था। वहां भी शादी के बाद वह नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गई थी। इस मामले में उसके परिवार के सारे लोग उसके साथ मिले हैं।

Ad_RCHMCT