Uttarakhand weather:-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,3 घंटे इन जिलों मे गर्जन के साथ तीव्र बौछार और झक्कड़ चलने की संभावना का अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather alert

देहरादून:-(Weather) राज्य मे एक हफ्ते मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर मौसम का येलो और आँरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य मे मौसम विभाग द्वारा की गई धोषणा भी सही साबित हो रही है वहीं एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा बुधवार को जारी सायं 6:00 बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे फिर बारिश का येलो अलर्ट जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं की मेहनत, गाँव की तरक्की: ‘बाजयल’ से बदलेंगे जीवन के रंग

वहीं मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सायं6:00 बजे से सायं 9:oo बजे तक राज्य के सभी जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होकर बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लैक फिल्म और दो हूटरः दरोगा और भाजपा नेता पर पुलिस का शिकंजा

चेतावनी (वाच) वहीं राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,टिहरी तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तीव्र बौछार और झक्कड़ चलने की संभावना जताई है।

Ad_RCHMCT