Uttarakhand Weather
देहरादून:-उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है। राज्य मौसम विभाग ने 14 और 15 मई को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली तथा 15 मई को राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद में कही गई गरज चमक एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सतर्कता बरतने की बात मौसम विभाग कर रहा है।Uttarakhand Weather
मौसम विभाग ने 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए 13 मई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।Uttarakhand Weather
साथ ही 14 मई को उत्तरकाशी.रुद्रप्रयाग.चमोली. और पिथौरागढ़ जनपदों में और 15 मई को भी राज्य के पर्वतीय जनपदों में बिजली गिरने की संभावना व्यक्त करते हुए मौसम विभाग ने 16 मई को उत्तरकाशी.चमोली. पिथौरागढ़. जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा तथा बिजली गिरने की संभावना Uttarakhand Weather
तथा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने के साथ 14 और 15 मई के येलो अलर्ट को देखते हुए कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना के चलते बेहद सतर्कता बरतने की बात मौसम विभाग ने कही है।Uttarakhand Weather


