Uttrakhand weather alert-इन जिलों मे आज भी बारिश के तीव्र दौर की संभावना,येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

Weather Forecast for today FOR UTTARAKHAND Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather

Uttrakhand weather-मौसम पूर्वानुमानः राज्य के पर्वतीय जनपदों के अधिकांश स्थानों तथा मैदानी जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है।

चेतावनीः राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी,टिहरी,चम्पावत एवं उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के सभी अनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का खुलासा, यह अधिकारी निलंबित

वहीं राजधानी देहरादून मे भी मौसम पूर्वानुमानःआसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ बौछार के एक या दो दौर हो सकते हैं, कुछ क्षेत्रों में दौर तीव भारी होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33°C के लगभग रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

Weather Forecast: Light to moderate rain/thundershowers likely to occur at most places in hill districts and at many places in plain districts of Uttarakhand.

Warning: Heavy rainfall likely to occur at isolated places in Dehradun, Uttarkashi, Tehri, Champawat and Udham Singh Nagor districts of Uttarakhand. Thunderstorm accompanied with lightning/Intense to very intense spell of rain likely to occur at isolated places in all districts of

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा

Uttarakhand.

FOR DEHRADUN

Sun Rise: 05:42 IST, Sun Set: 19:05 IST, Moon Rise: 09:49 IST, Moon Set: 21:42 IST

Weather Forecast: Partly to generally cloudy sky. One or two spells of light to moderate rain thundershowers likely to occur, may be intense/heavy in some areas. Maximum temperature is likely to be around 33°C.

Ad_RCHMCT