बड़ी खबर-उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग ‘समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 को लेकर अपडेट, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग ‘समूह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 हेतु जारी विज्ञापन संख्याः A-3/S-1/DR(LI.C)/2024 18 अक्टूबर, 2024 के ‘अतिमहत्वपूर्ण निर्देश’ के बिन्दु संख्या-8 तथा विज्ञापन के बिन्दु संख्या-12 के क्रम में ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों द्वारा की गयी प्रविष्टियों में संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) किये जाने हेतु केवल एक बार के लिए आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर लिंक दिनांक 19 नवम्बर, 2024 से 28 नवम्बर, 2024 तक खोला जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शुष्क मौसम का संकट, जताई जा रही ये संभावना

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्रश्नगत परीक्षा के सापेक्ष पूर्व में किये गये ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टियों में विज्ञापन की शर्तानुसार संशोधन / परिवर्तन (Edit/Correction) कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) नंदा गौरा योजना आवेदन की तिथि बढ़़ी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali