उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने सभी पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी है। जिसे देखते हुए स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) पूरी तरह अलर्ट हो गई है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी वीडियो बुलेटिन के अनुसार अनुसार दो दिन के अलर्ट के मद्देनजर शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। उन्होंने संभावना जताई कि शनिवार को भी मसूरी, धनोल्टी, चकराता, जोशीमठ, औली, नैनीताल, पिथौरागढ़, रानीखेत समेत 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
इसके अलावा, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर जैसे क्षेत्रों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार से बर्फबारी शुरू हो सकती है। शनिवार तक इन क्षेत्रों में हिमपात की संभावना अधिक है।
नए साल से पहले मौसम में आ रहे इस बदलाव से उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इसके मद्देनजर एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने सभी टीमों को आपात स्थितियों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, जिससे ठंड में वृद्धि हो सकती है।
यदुवंशी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है और कड़ाके की ठंड से निपटने के लिए पावर बैकअप की व्यवस्था की जाए। उन्होंने रेस्क्यू उपकरण तैयार रखने और पर्याप्त भोजन, दवाइयां, प्राथमिक चिकित्सा किट का भंडार रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही, कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रखने की बात कही।