सीडीओ कार्यालय रुद्रपुर में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डिप्टी एसपी अनिल मनराल ने भ्रष्टाचार पर दी कड़ी चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरुद्रपुर-सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर नैनीताल हल्द्वानी के डिप्टी एसपी अनिल मनराल द्वारा आज सीडीओ कार्यालय रुद्रपुर स्थित सभागार में एक सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी एसपी अनिल मनराल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार से दूर रहने और जनता के कार्य पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से संपादित करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि यह पहल माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेशन के निर्देशानुसार की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी को सुपर शाबासी, पल-पल झलका विश्वास

डिप्टी एसपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे सभी अधिकारी और कर्मचारी जो रिश्वत के माध्यम से कार्य कर रहे हैं, वे सतर्कता विभाग की रडार पर हैं। उनके खिलाफ गोपनीय तरीके से सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं और शीघ्र ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ मामलों में अधिकारी-कर्मचारी निजी व्यक्तियों के माध्यम से भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिनकी भी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नैनीताल जिले मे कल से रेड अलर्ट, भारी से भारी बारिश की चेतावनी


कार्यक्रम में बताया गया कि वर्तमान में उच्च स्तर के कई अधिकारियों को विजिलेंस द्वारा ट्रैप किया जा चुका है, जिससे यह संदेश स्पष्ट हो चुका है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर डीडीओ उधम सिंह नगर समेत विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT