उत्तराखंड में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, मुख्य सरगना देहरादून से गिरफ्तार — करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalदेहरादून- उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून एवं रुद्रपुर की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के सरगना मौहम्मद रिजवान पुत्र बुन्दु को देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा ABANS Brokerage Services Pvt. Ltd. के नाम पर निवेश का झांसा देकर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी।

मामले की मुख्य बातें:
• सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से पीड़ितों को ट्रेडिंग में अधिक लाभ का लालच देकर फंसाया जाता था।
• व्हाट्सएप ग्रुपों (055Abans, 051Abans, 054Abans Market Mentors) में निवेश से भारी मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते थे।
• एक पीड़ित से 38.55 लाख रुपये की ठगी की पुष्टि, वहीं पूरे मामले में लगभग 2 करोड़ रुपये के लेन-देन की आशंका।
• पीड़ितों को फर्जी एप “ABANS Pro” पर लाभ दिखाया जाता था।
• जांच में सामने आया कि मात्र चार महीनों (जनवरी से अप्रैल) में ही संदिग्ध खातों से करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ शव बरामद

गिरफ्तारी व बरामदगी:
एसटीएफ व साइबर क्राइम टीम द्वारा अभियुक्त मौहम्मद रिजवान को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 02 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, 03 डेबिट कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड व एक फर्जी मुहर बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  छापेमारी में बड़ी सफलता: रामनगर में आबकारी विभाग ने बरामद की भारी मात्रा मे कच्ची शराब, एक आरोपी हिरासत में

देशभर में फैला नेटवर्क:
अभियुक्त के खिलाफ देश के 7 राज्यों में 13 साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड शामिल हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ तत्काल वारंट भी लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं वासियों को मिली रेल सेवा की सौगात

गिरफ्तारी टीम में शामिल:
निरीक्षक शरद चौधरी, अपर उपनिरीक्षक विनोद बिष्ट, कानि. मो. उस्मान, विकास रावत, विकास भारद्वाज, मनोज बेनीवाल, शादाब अली, महेश उनियाल, अभिषेक भट्ट।

एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे अज्ञात स्रोतों से मिले लुभावने निवेश प्रस्तावों, ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप्स, यूट्यूब-टेलीग्राम स्कीमों से सतर्क रहें। किसी भी वित्तीय साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर संपर्क करें या नजदीकी साइबर थाने को सूचित करें।

Ad_RCHMCT