Corbetthalchal ramnagar-आज दिनांक :11 सितम्बर 2025 को ग्राम लूटाबढ़, शिवलापुर रियुनिया, चोरपानी क्षेत्र में नाप भूमि पर स्थित 3 अवैध धार्मिक संरचना को कास्तकार के अनुरोध पर प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस के सहयोग से हटा दिया गया है।
कार्यवाही के दौरान उप जिलाधिकारी,तहसीलदार रामनगर, चौकी इंचार्ज पीरुमदारा, रा. नि./रा उ नि चोपडा /कानिया/सावलदे/मालधनचोड़ एवं अन्य राजस्व, पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।


