देहरादून। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने 4 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जनपदों में अनेक स्थानों तथा मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं 4 सितंबर तक बारिश की संभावना रहेगी।
मौसम विभाग ने आज राज्य के देहरादून ,नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यल़ो अलर्ट जारी करते हुए सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी है इसके अलावा कहीं-कहीं तेज गलत के साथ तीव्र बौछार और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
2 सितंबर को राज्य की देहरादून चंपावत और नैनीताल जनपदों में भारी बारिश की संभावना जाहिर करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 4 सितंबर के लिए प्रदेश वासियों से अपील की है कि नदी नालों से दूरी बनाए रखें। साथ ही यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। जल स्तर देखकर ही नदियों को पार करें।