हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब गौला बाईपास रोड स्थित स्लाटर हाउस के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच का है। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान है कि उसकी उम्र करीब 45 से 50 वर्ष के बीच है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति आगमन से पहले हाई-प्रोफाइल सुरक्षा, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला दिल्ली से काठगोदाम की ओर यात्रा कर रही थी और इस दौरान वह संभवतः रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  संस्कृति और गौरव का संगम: उत्तराखंड 25 साल पूरे, पीएम मोदी करेंगे शिरकत

पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और महिला की पहचान के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई: उत्तराखण्ड की बेटी अनीशा ने नागालैण्ड में आयोजित राष्ट्रीय रेड रन मैराथन 3.0 में प्राप्त किया प्रथम स्थान

पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है। साथ ही आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है, ताकि जल्द से जल्द मृतका की शिनाख्त की जा सके।

Ad_RCHMCT