काशीपुर-(ब्रेकिंग न्यूज) यहाँ देह व्यापार का धंधा करने वाले 5 गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – थाना कुण्डा क्षेत्र के गोविन्द कालोनी वहद ग्राम सरवरखेड़ा में कुछ दिनो से अनैतिक व्यापार (जिस्मफरोशी) से सम्बन्धित सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त सूचना पर विश्वास कर तत्काल मुखबिर मामूर किये गये तथा उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया । जिसमे सोमवार को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोविन्दपुर ग्राम सरवरखेड़ा में मकान में दबिश दी गयी। जिसके आधार पर कारण गिरप्तारी बताते हुये अन्तर्गत धारा 3/4/5/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके से जिस्मफरोशी से सम्बन्धित सामग्री बरामद की गयी तथा जिस्मफरोशी का धन्धा चलाने वाली को मुकदमा वाला में वांछित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वार्षिकोत्सव में उपद्रव: यूनिवर्सिटी में घुसे अराजक तत्व, छात्रों और स्टाफ से मारपीट

पुलिस टीम –
1- अक्षय प्रहलाद कोंडे सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर
2-SO अरविन्द चौधरी थानाध्यक्ष कुण्डा जिला ऊधमसिंहनगर
3-उ0नि0 अशोक फर्त्याल थाना कुण्डा जिला ऊधमसिंहनगर
4-उ0नि0 सुप्रिया नेगी थाना कुण्डा जिला उधम सिंह नगर
5-उ0नि0 अर्जुन सिंह थाना कुण्डा जिला उधम सिंह नगर
6-कानि0 455 नीरज बिष्ट थाना कुण्डा जिला ऊधमसिहनगर
7-कानि0 575 त्रिलोक सिंह थाना कुण्डा जिला ऊधमसिहनगर
8-कानि0 478 अमित कुमार थाना कुण्डा जिला ऊधमसिहनगर
9-म0कानि0 775 लोकेश देवी थाना कुण्डा जिला ऊधमसिहनगर
10-कानि0 दीपक कुमार
11-हो0गा0 चेतन चौहान